आखिरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का लंबे समय से चल रहा शिक्षकों का इंतजार खत्म हो ही गया। शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में नवनियुक्त किए गए पीजीटी शिक्षकों बुधवार से अपने-अपने स्कूलों में ज्वाइन कर लेंगे। इसके बाद बच्चों को लंबे समय से खल रही शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी।
स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी विषयों के पीजीटी शिक्षकों को डीईओ कार्यालय से रिसीव होकर संबंधित स्कूलों में ज्वाइनिंग करने के आदेश जारी किए हैं। यहां बता दे कि माननीय हाईकोर्ट के फैसले के बाद गत 14 दिसंबर को शिक्षा विभाग ने 12 विषयों के पीजीटी शिक्षकों के नियुक्ति पत्र जारी किए थे और उनकी ज्वाइनिंग जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में करा दी थी। गत 19 व 20 जनवरी को इन शिक्षकों को काउंसलिंग प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर करके स्टेशन अलॉट कर दिए गए थे, लेकिन उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से रिलीव नहीं किया गया था। अब आठ दिन बाद स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी विषयों के शिक्षकों को काउंसलिंग के जरिये मिले स्कूलों में ज्वाइनिंग करने के आदेश जारी किए हैं। प्रदेश भर में 3700 से अधिक पीजीटी शिक्षक सरकारी स्कूलों में बुधवार से ज्वाइनिंग करना शुरू कर देंगे।
इसके बाद बच्चों को जहां शिक्षकों की कमी दूर होगी और उनकी पढ़ाई भी सुचारु हो सकेगी। जिला शिक्षा अधिकारी दिलबाग मलिक ने कहा कि विभाग के आदेश मिल चुके हैं और सभी पीजीटी शिक्षकों को यहां से रिसीव किया जा रहा है। बुधवार से सभी पीजीटी शिक्षक अपने स्कूलों में ज्वाइन कर लेंगे।
ग्रामीणों को राहत, शहरी को इंतजार
स्कूल शिक्षा निदेशालय ने बेशक पीजीटी शिक्षकों को स्कूल ज्वाइन करने के आदेश दे दिए हैं, लेकिन इन नवनियुक्त पीजीटी शिक्षकों को नौकरी के पहले पांच साल ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बच्चों को पढ़ाना होगा। ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के बच्चों को तो शिक्षक मिल जाएंगे, लेकिन शहरी क्षेत्र में खाली पड़ी शिक्षकों की सीटों पर फिलहाल छात्रों को इंतजार ही करना होगा। djjnd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.