हिसार : स्कूल विवरण निदेशालय की वेबसाइट पर न डालने वाले स्कूलों के खिलाफ विभाग अब सख्त रुख अपनाएगा।निदेशालय के आदेशों को न मानने वाले स्कूलों की अब विभाग मान्यता रद्द करने की कार्रवाई करता नजर आएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी मधु मित्तल ने जिले के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को आदेश जारी किए है कि वे अपने स्कूल का विवरण नियम 134ए के तहत 30 जनवरी तक निदेशालय की वेबसाइट पर डालना सुनिश्चित करें। जो विद्यालय इन आदेशों की अवहेलना करेंगे, उन्हें माफ नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि उन स्कूलों के बारे में निदेशालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी और उन्हें उन स्कूलों की मान्यता रद्द करने के बारे में कहा जाएगा।उन्होंने कहा कि जिन मान्यताप्राप्त विद्यालयों के नाम सूची में नहीं डाले गए हैं, वो भी अपना नाम सूची में जुड़वाने के लिए पूरा ब्यौरा तथ्यों सहित जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करें। अधिकारियों के अनुसार निजी स्कूलों को कई बार विवरण देने के आदेश दिए जा चुके है लेकिन इस मामले में वे लेट लतीफ ही रहते है।लेकिन इस बार इन लेट लतीफ के खिलाफ विभाग सख्त कदम उठाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.