कैथल : कम्प्यूटर लैब सहायकों व अध्यापकों को 117 व 120 रुपये प्रति कार्यदिवस के रूप में दिया जाता है। कम्प्यूटर लैब सहायक के प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र प्योतं ने बताया कि कम्प्यूटर लैब सहायकों को पिछले 21 महिनों व अध्यापकों को 5 महिनों से वेतन नहीं दिया गया। जिसके लिये इनको बहुत मुसीबतों का सामना कर पड़ रहा हैं। यह कर्मचारी कोर कंपनी ,एचसीएल,साईन मीडिया, श्रीराम महिन्द्रा, भूपेंद्र आदि निजी कंपनियों द्वारा लगाए गये हैं।
ये कम्पनियां सरे आम श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ा रही हैं और हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा को पता होते हुए भी वे बढ़ा-चढ़ा कर बातें करते ह। वे कहते है कि हम ठेकेदारी प्रथा के प्रचलन को लेकर इसके सकारात्मक पहलुओं के साथ ही इसके दुरुपयोग को लेकर भी सतर्क रहना होगा और कहते है कि ठेकेदार का श्रमिक यदि नियमित श्रमिक के समान काम करता है तो उसको सेवा शर्तें ,सुविधाएं अथवा वेतन भी नियमित श्रमिक के बराबर ही मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गोहाना रैली में मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किया था कि हरियाणा से ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर दिया ओर सभी सरकारी विभागों में लगें हुए कर्मचारियों को 8100 रुपये दिया जायेगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.