.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 8 February 2014

15 स्कूल इंचार्जो पर कसेगा शिकंजा

पानीपत : छात्रवृत्ति ग्रांट राशि ड्रॉ करने में लापरवाही बरतने पर 15 स्कूल इंचार्जो पर शिकंजा कसेगा। डीईओ कार्यालय सरकारी स्कूलों की सूची निदेशालय भेजने की तैयारी में जुटा है। स्कूल इंचार्ज 10 फरवरी को अपना पक्ष नहीं रखेंगे तो उनके नाम की अनुशंसा निदेशालय को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कर दी जाएगी। सरकारी स्कूलों में शिक्षा हासिल करने वाले छात्र-छात्रओं को सरकार की तरफ से वजीफे उपलब्ध कराए जाते हैं। वजीफे की राशि समय पर उपलब्ध करा दी जाती है। एससी, बीसी-ए व बीपीएल कैटेगरी के छात्रों के लिए वर्ष 2013-14 के तीसरी तिमाही (थर्ड क्वार्टर) के लिए निदेशालय से ग्रांट राशि जारी की गई। डीईओ कार्यालय से यह राशि संबंधित स्कूल के डीडीओ को आवंटित कर दी गई। लेकिन घोर लापरवाही बरतते हुए स्कूल इंचार्जो ने राशि ड्रॉ कराने की सुध नहीं ली। आर्थिक रूप से कमजोर तबके के नौवीं से 12वीं तक के बच्चों को छात्रवृत्ति की यह राशि समय से उपलब्ध नहीं हो सकी।स्कूलों की सूची तैयार : 
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने छात्रवृत्ति ग्रांट राशि समय पर ड्रॉ न करने वाले स्कूलों की सूची तैयार की है। सूची में पांच ब्लॉक के 15 स्कूल शामिल हैं। इसराना ब्लॉक के सबसे ज्यादा 5 व बपौली ब्लॉक का एक ही स्कूल है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूल इंचार्जो (डीडीओ) ने छात्रवृत्ति स्कीम की राशि ड्रॉ करने में लापरवाही बरती है उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सूची निदेशालय भेजी जाएगी।                                           dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.