भिवानी : पंडित व्रज लाल शास्त्री स्मृति सम्मान परिषद 23 फरवरी को संस्कृत शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्कृत शिक्षकों और विद्वानों को सम्मानित करेगी। इसके लिए शिक्षकों से 20 फरवरी तक उनके पिछले 5 वर्षों के परीक्षा परिणाम की सत्यापित प्रतियों के साथ आवेदन मांगे हैं। आयोजन समिति के सचिव प.मिथिलेश शास्त्री ने बताया कि हलवासिया विद्या विहार भिवानी में सुबह 11 बजे विद्वत सम्मान एवं शिक्षक अलंकरण समारोह में संस्कृत शिक्षण क्षेत्र में पिछले 46 वर्षों से सक्रिय डा. दयाकृष्ण पंत को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त समिति उन संस्कृत शिक्षकों को भी सम्मानित करेगी। जिनका पिछले 5 वर्ष का परीक्षा परिणाम बोर्ड परिणाम से बेहतर रहेगा। ऐसे शिक्षकों को 20 फरवरी तक अपने आवेदन हलवासिया स्कूल में जमा कराने होंगे। इसके बाद कमेटी द्वारा शिक्षकों का चयन किया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.