डबवाली : ब्लॉक के निजी स्कूलों में नियम 134 ए के तहत 888 सीटें खाली हैं लेकिन आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी बीत जाने से महज 48 लोग ही आवेदन कर पाए हैं। वंचित आवेदकों ने आवेदन के लिए समय देने की मांग करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा है।
बता दें, नियम के तहत ब्लॉक के सभी 40 मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में 10 प्रतिशत सीटों पर बीपीएल परिवारों व 2 लाख रुपये सालाना से कम आय वाले लोगों को निशुल्क एडमिशन व शिक्षण देना है। इसके तहत पिछले वर्ष भी कुछ सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं जिससे महज 5 स्कूलों की ही सभी सीटें भरी जा चुकी है। अब भी 35 स्कूलों की प्रथम से 12वीं तक कक्षाओं में कुल 888 सीटें खाली पड़ी है। जिसके लिए इसी माह आवेदन मांगे गए थे और 15 फरवरी अंतिम तारीख थी। लेकिन आवेदन प्रक्रिया के लिए आवेदक बच्चे के परिवार का पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड या दो लाख रुपये से कम आय का प्रमाण पत्र तथा हरियाणा मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। राजकुमार, मनीष, विजय कुमार व विक्रम ने बताया कि तहसील में बनने वाले मूल निवास व आय प्रमाण पत्र अवकाश के कारण नहीं बन पाए। सोमवार को वह पत्र लेकर राजकीय स्कूल में गए तो वहां जवाब मिला कि अंतिम तारीख बीत चुकी है।
अभी निर्देश नहीं मिले
"इस बारे में शिक्षा विभाग को लोगों की मांग के आधार पर पत्र भेज दिया था, लेकिन अभी इस बारे में तारीख बढ़ाने की कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि लगभग सभी सीटें खाली है और ऐसे निर्देश मिलने पर स्कूलों में आवेदन लेना शुरू कर दिया जाएगा। कुछ लोग आवेदन करने आए हैं लेकिन तारीख नहीं होने से आवेदन नहीं ले सकते।"--संतकुमार बिश्नोई, बीईओ, डबवाली
दो आवेदन केंद्र बनाए थे
विभाग के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने शहर के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल बॉयज व गल्र्स दोनों में ऑनलाइन व सीधे आवेदन जमा कराने के केंद्र स्थापित किए गए। साथ ही कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन भी आवेदन कर सकता था लेकिन अंतिम दिन तक बॉयज स्कूल में 15 लड़कों व 10 लड़कियों के आवेदन मिले जबकि गल्र्स स्कूल में बने आवेदन केंद्र पर 23 आवेदन ही मिले हैं। इससे अब भी 840 सीटें खाली हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.