** मांग को लेकर चंडीगढ़ में सीएम से मिला आईटीआई अनुबंध अनुदेशक कल्याण संघ का प्रतिनिधिमंडल
आईटीआई अनुबंध अनुदेशक कल्याण संघ का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल व मुख्य संसदीय सचिव से मिला। वार्ता के दौरान प्रदेशभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत अनुबंध अनुदेशकों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले अनुसार नियमित करने की मांग को लेकर बातचीत की गई। मुख्यमंत्री ने अनुबंध अनुदेशकों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी मांग को पूरा कर दिया जाएगा।
आईटीआइ अनुबंध अनुदेशक कल्याण संघ के राज्य प्रधान शमशेर मलिक ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 21 जनवरी 2013 को फैसला सुनाया था कि प्रदेशभर के औद्योगिक शिक्षण संस्थानों में कार्यरत अनुबंध अनुदेशकों को पक्का किया जाए। तभी से अनुबंध अनुदेशक पक्का किए जाने की मांग को लेकर सरकार के प्रतिनिधियों से मिल रहे थे, लेकिन मांग की ध्यान नहीं दिया जा रहा था। शुक्रवार को संघ का प्रतिनिधिमंडल सीएम, शिक्षा मंत्री से मिला और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में रमेश, रणधीर ढांडा, गुरदेव जांगड़ा, वीरभान आर्य मौजूद थे।
कोर्ट में दी थी याचिका
उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में लगभग दो हजार से अधिक अनुबंध अनुदेशक पिछले सात वर्षों से औद्योगिक शिक्षण संस्थानों में काम कर रहे हैं। अनुबंध अनुदेशकों को पक्का करने की मांग को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी डाली थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को उन्हें पक्का करने के आदेश दिए थे, लेकिन उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। dbjnd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.