** विद्यार्थी हेल्पलाइन नंबर या फिर बोर्ड वेबसाइट पर जाकर एक्सपर्ट से पूछ सकते हैं सवाल
जींद : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन(सीबीएसई) की मार्च से शुरु होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों की दिक्कतों को दूर करने के लिए बोर्ड ने 1800118004 हेल्पलाइन नंबर शुरू की है। 1 फरवरी से शुरू हुए इस प्री एग्जामिनेशन काउंसिलिंग हेल्पलाइन पर विद्यार्थियों को देश भर में 59 प्रिंसिपल व एक्सपर्ट विषय संबंधी समस्याओं को दूर करेंगे। इसमें 10 काउंसलर नेपाल, जापान, यूएसए, दुबई स्थित सीबीएसई स्कूल के विद्यार्थियों के लिए नियुक्त किए गए हैं। यह हेल्पलाइन नंबर 17 अप्रैल तक चलेगी। सीबीएसई ने स्पेशल चाइल्ड (निशक्त) के लिए भी अलग से व्यवस्था की है।
विद्यार्थी सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर लॉग ऑन कर सीबीएसई के चेयरमैन के साथ भी बातचीत कर सकेंगे। वे उनसे परीक्षा से संबंधित सवाल पूछ सकते हैं। वेबसाइट के माध्यम से प्रोफेसर और डायरेक्टर (एकेडमिक, रिसर्च, ट्रेनिंग और इनोवेशन) से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट्स एग्जाम कंट्रोलर से ऑन लाइन काउंसिलिंग के लिए directoracad.cbse@nic.in, mcsharmaw2007@rediffmail.com आईडी पर जाकर भी सवाल पूछ सकते हैं। इसपर एक्सपर्ट स्टूडेंट्स की मानसिक समस्याओं का भी जवाब एक्सपर्ट देंगे।
सीबीएसई 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं १ मार्च से शुरू होंगी। दसवीं की परीक्षा 19 मार्च तक चलेगी और बारहवीं की परीक्षा 17 अप्रैल तक चलेगी।
सीबीएसई 10वीं :
1 मार्च चित्रकला, 3 मार्च गणित, 4 मार्च गृहविज्ञान, 5 मार्च हिंदी, 7 मार्च अंग्रेजी, 10 मार्च विज्ञान, 12 मार्च पंजाबी, 14 मार्च समाज शास्त्र, 15 मार्च संस्कृत, 19 मार्च इंफो टेक्नोलॉजी।
सीबीएसई 12वीं :
1 मार्च अंग्रेजी, 4 मार्च इतिहास, 5 मार्च भौतिकी, 6 मार्च बिजनेस स्टडीज, 8 मार्च राजनीति शास्त्र, 11 मार्च रसायन विज्ञान, 13 मार्च हिंदी, 15 मार्च जीव विज्ञान, 20 मार्च गणित, 22 मार्च कंप्यूटर विज्ञान, 24 मार्च शारीरिक शिक्षा, 26 मार्च अर्थशास्त्र, 29 मार्च भूगोल, 1 अप्रैल अकाउंट्स, 10 अप्रैल समाजशास्त्र, 11 अप्रैल गृह विज्ञान, 12 अप्रैल दर्शनशास्त्र, 16 अप्रैल मनोविज्ञान, 17 अप्रैल चित्रकला। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.