भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 7 मार्च से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ली जा रही हैं। इन परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए विशेष उडऩदस्तों में बतौर संयोजक और सदस्य नियुक्त करने के लिए बोर्ड ने आवेदन मांगे हैं।
इसके लिए भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन, जेसीओ, हवलदार तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य या मुख्याध्यापक आवेदन कर सकते हैं।
मंगलवार को बोर्ड प्रवक्ता ने बताया बोर्ड परीक्षाओं के प्रभावी निरीक्षण के लिए रैपिड एक्शन फोर्स और स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। इनमें इन सभी वर्गों के अनुभवी अधिकारी व कर्मचारी संयोजक अथवा सदस्य के रूप में नियुक्त किए जाएंगे। इस तरह के लोगों को आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी निर्धारित की गई है। इसे आवेदक सादे कागज पर दो टिकट साइज रंगीन फोटो सहित अधीक्षक (संचालन) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के नाम भेज सकते हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.