सिरसा : जिले के शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) को योगा व आत्म रक्षा के गुर सीखाने के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षा विभाग स्कूली छात्राओं से बढ़ रही छेड़छाड़ की घटना को रोकने के लिए ऐसा कर रहा। ये शिक्षक प्रशिक्षण के बाद छात्राओं को प्रशिक्षित करेंगे।
प्रशिक्षण 16 फरवरी से बेगू रोड स्थित राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में दिया जाएगा। इसके तहत शिक्षकों को नाटक, वाद विवाद प्रतियोगिता व खेलों के नए नियमों के बारे में बताया जाएगा। वहीं प्रतिदिन सुबह 10:45 बजे से व 4:30 बजे से एक एक घंटे योग कक्षा, 11:55 बजे व 3:30 बजे से एक एक घंटे आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.