चंडीगढ़ : प्रदेश के कर्मचारियों में सरकार के प्रति फिर से नाराजगी पैदा होने लगी है। समझौता पत्र को लागू करने के लिए कर्मचारियों व सरकार की समिति के बीच बैठक हो चुकी है, लेकिन इसके आगे कुछ नहीं हुआ। हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी ने समझौता पत्र पर हुए अमल की समीक्षा करने के लिए 9 फरवरी को रोहतक में राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया है।
हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी के सदस्य धर्मबीर सिंह फौगाट, राजसिंह दहिया, अमर सिंह यादव व सुभाष लांबा ने बताया कि सम्मेलन में 24 जनवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता व इसके बाद गठित कमेटियों में हुए निर्णयों की समीक्षा की जाएगी। सरकार मांगों का जल्द समाधान करने की बजाय उन्हें लटका रही है।
सुभाष लांबा ने बताया कि मुख्य सचिव ने 24 जनवरी को कहा था कि 15 फरवरी से पहले तीनों कमेटियों की रिपोर्ट आ जाएंगी। इनके आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू करेंगे, मगर अभी तक रिपोर्ट मुख्य सचिव के पास नहीं पहुंची हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.