हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) परीक्षा सुचारु रूप से सम्पन्न हुई है और इसका परिणाम जल्द घोषित कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने वीरवार को पिपली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अन्य जिलों में परीक्षा केन्द्र स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य परीक्षा में नकल को रोकना था। इस विषय पर यदि प्रार्थी कोई मांग करेंगे तो उस पर विचार किया जाएगा। जिन विषयों का परिणाम अभी घोषित हुआ था, उनको शीघ्र ज्वाइन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में शिक्षकों की कोई कमी नहीं रहेगी।
हरियाणा शिक्षा का हब है। मुख्यमंत्री का सपना है कि हर व्यक्ति शिक्षित हो तथा वह अपने पैरों पर खड़ा होने के काबिल हो। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा 36 बिरादरी के नेता हैं और समाज के हर वर्ग के लोगों की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करते हैं। dbkkr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.