सेंट्रेल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) स्कूलों ने इस साल से 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए लिखित के साथ अंग्रेजी की मौखिक परीक्षा भी अनिवार्य कर दी है। इसमें विद्यार्थियों के अंग्रेजी बोलने की क्षमता परखी जाएगी। बोर्ड ने अंग्रेजी के प्रश्न-पत्र के अंक कम कर उसमें अलग से स्पीकिंग एंड लिसनिंग असेसमेंट (एएसएल) जोड़ दिया है।
सीबीएसई के अनुसार छात्र को बेहतर अंग्रेजी बोलने का अभ्यास होना चाहिए, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जरूरी भाषा है। बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि 15 मार्च तक 9वीं और 11वीं के छात्रों की यह परीक्षा कराकर इसका पूरा डाटा वेबसाइट पर अपलोड कर दें। 9वीं में अब अंग्रेजी का पेपर 70 अंकों का होगा और उसमें 20 अंकों का एएसएल होगा। जबकि 11वीं में अंग्रेजी का पेपर 80 अंकों का होगा और उसमें 10 अंक का एएसएल होगा। बाकी दोनों कक्षाओं में दस नंबर ओटीबीए (ओपन टेक्स्ट बुक एग्जाम) के होंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.