नई दिल्ली : औचक निरीक्षण पर सुबह सवा नौ बजे ही अपने दफ्तर पहुंचे सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर उस समय हक्के-बक्के रह गए, जब उन्हें पूरा दफ्तर करीब-करीब खाली मिला। उस समय तक मंत्रालय के 200 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी दफ्तर नहीं पहुंचे थे। इससे नाराज जावडेकर ने पहले तो खाली सीटों की तस्वीरें खिंचवाई और बाद में अनुपस्थित पाए गए लोगों को कड़ी फटकार लगा कर पूरे दिन की छुट्टी पर भेज दिया।
दरअसल जावडेकर अधिकारियों और कर्मचारियों के समय पर दफ्तर न पहुंचने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को अचानक ड्यूटी का समय शुरू होने के 15 मिनट बाद मंत्रालय पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार को उस समय सूचना प्रसारण मंत्रालय के दफ्तर में खलबली मच गई जब जावडेकर सुबह 9:15 बजे ही आ धमके। मंत्रालय आने के बाद जावडेकर ने अपने कार्यालय में बैठने से पहले मंत्रालय के एक-एक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जब उन्होंने ज्यादातर सीटों को खाली पाया तो बेहद नाराज हो गए। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.