** कंप्यूटर साइंस में कुछ कॉलेजों में हैं मौके
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पांचवीं कटऑफ कुछ कॉलेजों को छोड़कर सभी ने किसी न किसी विषय में निकाली है। लेकिन इस कटऑफ में प्रमुख कॉलेजों में सीटें लोकप्रिय विषयों में नहीं हैं।
कुछ कॉलेजों ने अपनी कटऑफ गिराई भी हैं लेकिन वह बीए या बीकॉम और भाषा विषय के लिए हैं। प्रमुख कॉलेजों में भी सामान्य वर्ग के कम और आरक्षित वर्ग में कुछ सीटें खाली हैं। नार्थ कैंपस में हंसराज कॉलेज में इंग्लिश, हिंदी , हिन्दू कॉलेज में इंग्लिश तथा महाराजा अग्रसेन कॉलेज में भी इंग्लिश की सीटें खाली हैं।
शहीद राजगुरु कॉलेज में भी बीटेक सहित प्रमुख विषयों में सीटें खाली हैं। बीएससी लाइफ साइंस में दाखिला लेने वाला छात्रों के लिए दौलतराम, अरविंदो और स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज ने लाइफ साइंस में कटऑफ में छूट प्रदान की है।
कंप्यूटर साइंस में भी कुछ कॉलेजों में दाखिले के मौके हैं। शहीद सुखदेव कॉलेज ने इसके लिए सामान्य की कटऑफ 92.5, राजगुरु कॉलेज ने 86-91 और हंसराज कॉलेज ने 97-98 फीसद तक कटऑफ कंप्यूटर साइंस में निकाली है।
वहीं आर्ट के विषयों के दाखिले भी अब सामान्य वर्ग के लिए कॉलेजों में बहुत कम सीटें बची हैं। पांचवीं कटऑफ के आधार पर 14 से 15 जुलाई तक ही दाखिले होंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.