कंप्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान योगेश यादव ने कहा कि जब तक कंप्यूटर शिक्षकों की मांगों को माना नहीं जाएगा, वे स्कूलों में नहीं जाएंगे। योगेश यादव ने कहा कि मंगलवार को एक भी कंप्यूटर शिक्षक स्कूल में नहीं गया, जबकि लगातार कंपनी की ओर से उन्हें धमकी दी जा रही है। कंपनियों ने धांधली की हुई है तथा उल्टे वे कंप्यूटर शिक्षकों पर ही दबाव बना रहे हैं। कंप्यूटर शिक्षक लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करते रहे हैं। सीएम हाउस से दिल्ली पीएमओ तक शिक्षकों ने पैदल मार्च भी किया। कंप्यूटर शिक्षकों से अवैध तरीके से सिक्योरिटी राशि वसूली गई और ट्रेनिंग फीस भी अवैध तरीके से ली गई। सबकुछ शिक्षा विभाग की आंखों के नीचे हुआ और शिक्षा मंत्री को बकायदा कई बार शिकायत भी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। २९ जून को एक बार फिर से शिक्षा मंत्री से मुलाकात की गई थी और उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर शिक्षकों की मांग है कि उन्हें शोषण से मुक्त करके शिक्षा विभाग के आधीन किया जाए, कंप्यूटर शिक्षकों से अवैध वसूली करने वाली कंपनियों की सीबीआई जांच हो और उनपर कार्रवाई की जाए तथा सभी कंप्यूटर शिक्षकों के रंजीशन किए गए तबादले रद्द किए जाए। dbrwd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.