चंडीगढ़ : गेस्ट टीचर्स सहित अन्य कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए बनाई गई दस वर्षीय नीति को लागू करने से पहले सरकार हर पहलू को पुख्ता करने में जुटी है। पॉलिसी कानूनी दांव पेंच में न फंसे, इसलिए कानूनी सलाहकार से राय ली जा रही है। राय आने पर इसे लागू किया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त सुरीना राजन ने मुलाकात करने पहुंचे गेस्ट टीचर्स के प्रतिनिधिमंडल को दी।
सुरीना राजन ने कहा कि मौलिक शिक्षा महानिदेशक को गेस्ट टीचर्स के तबादले एकमुश्त नीति के तहत करने के निर्देश दे दिए गए हैं। गेस्ट टीचर्स संघों की तबादला सूचियां भी भेजी जा चुकी हैं। दूर-दराज वाले जिलों में तैनात गेस्ट टीचर्स को उनके जिले में खाली पदों पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। अंतर खंड व जिला तबादलों पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। इसके साथ ही जो टीजीटी चार महीने से खाली पदों पर समायोजन का इंतजार कर रहे हैं, वे दो से तीन खाली पदों सहित आवेदन कर दें। चूंकि अभी नियमित शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया जारी, इसके बाद उन्हें समायोजित करने का काम शुरू किया जाएगा। गेस्ट टीचर्स का प्रतिनिधिमंडल कुलदीप झरोली व शशि भूषण के नेतृत्व में मौलिक शिक्षा महानिदेशक पंकज अग्रवाल से भी मिला। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.