चंडीगढ़ : मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक प्रदेश सरकार से राजपत्रित अधिकारी का दर्जा व 5400 रुपये ग्रेड पे चाह रहे हैं। एलिमेंटरी स्कूल मुख्याध्यापक एसोसिएशन ने अपनी इस मांग से मौलिक शिक्षा महानिदेशक को भी अवगत करा दिया है। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने महानिदेशक पंकज अग्रवाल के साथ इन मुद्दों के अलावा अन्य मांगों को लेकर भी वार्ता की।
महानिदेशक ने शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त सुरीना राजन के समक्ष दोनों मांगों को रखने का आश्वासन दिया है। एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मौलिक शिक्षा महानिदेशक पंकज अग्रवाल से प्रदेश अध्यक्ष दलबीर सिंह मलिक के नेतृत्व में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सभी एलिमेंटरी स्कूल मुख्याध्यापकों को आहरण एवं वितरण शक्तियां देने, प्राचार्य पद पर पदोन्नति कोटा प्राध्यापक व मिड हेड में से 50-50 प्रतिशत करने एवं एलिमेंटरी मुख्याध्यापकों की वरिष्ठता सूची जल्द जारी करने की मांग रखी। बैठक के दौरान दलबीर मलिक ने कहा कि पहली से आठवीं कक्षा तक की पूरी जिम्मेदारी एलिमेंटरी स्कूल मुख्याध्यापकों को सौंपी जाए। डयूटी एवं दायित्व का पत्र जल्द जारी हो। इसके साथ ही 30 अप्रैल को शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी डीडीओ पावर के आदेश एकरूपता से लागू हों।
महानिदेशक ने प्रतिनिधिमंडल की मांगें सुनने के बाद कहा कि राजपत्रित अधिकारी का दर्जा एवं 5400 ग्रेड पे का निर्णय सरकार के स्तर पर होना है। वित्तायुक्त से इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा। वरिष्ठता सूची जल्द बना दी जाएगी। इसके अलावा वरिष्ठ माध्यमिक व हाई स्कूल के अंतर्गत आने वाले एलिमेंटरी स्कूल मुख्याध्यापकों को जल्द कार्य शक्तियां सौंप देंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.