** शिक्षा विभाग चैंपियन साइंस ट्रेनर तैयार करने जा रहा है। इससे प्रदेश के 315 माध्यमिक स्कूलों में साइंस की बारीकियां बच्चों को आसानी से समझाई जा सकेंगी
गुडग़ांव : राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी साइंस में दिलचस्पी दिखाएं। ऐसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने माध्यमिक स्कूलों की शिक्षा में सुधार करने की कवायद शुरू की है। इसके लिए शिक्षा विभाग चैंपियन साइंस ट्रेनर तैयार करने जा रहा है। इससे प्रदेश के 315 माध्यमिक स्कूलों में साइंस की बारीकियां बच्चों को आसानी से समझाई जा सकेंगी। एससीईआरटी द्वारा प्रदेश के 84 अध्यापकों को प्रमोशन ऑफ साइंस स्कीम के तहत चैंपियन स्कूल ट्रेनर तैयार किया जाएगा। इसके लिए एससीईआरटी ने प्रदेश के सभी डिप्लोमा इन एजूकेशन संस्थानों से 4-4 साइंस अध्यापकों की टीम फाइनल की है। इन अध्यापकों को एससीईआरटी की साइंस टीम प्रशिक्षण देगी। ये अध्यापक भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान के होंगे।
प्रदेश के सभी डाइट अपने-अपने जिले से 15 स्कूलों का चयन करेंगे। उन्हें डाइट के प्रशिक्षित अध्यापक यानि चैंपियन साइंस ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे। इस योजना के तहत प्रदेश के 315 स्कूलों को शामिल किया जा रहा है। एससीईआरटी से प्रमोशन ऑफ साइंस के समन्वयक मनोज कौशिक के अनुसार डाइट अध्यापकों को हर माह के पहले सोमवार और मंगलवार को एससीईआरटी में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक माह के तीसरे और चौथे शनिवार को डाइट के प्रशिक्षित अध्यापक अपने जिले के चयनित 15 स्कूलों के अध्यापकों और बच्चों को साइंस के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराएंगे। यह योजना 1 वर्ष तक चलेगी। एससीईआरटी के रीप सेंटर द्वारा प्रमोशन ऑफ साइंस योजना पर शोध कराया जाएगा। इसमें प्रशिक्षण से पहले, प्रशिक्षण के बीच में और प्रशिक्षण के बाद की सारी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.