रोहतक : मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि स्कूली शिक्षा के दौरान बच्चों का मूल्यांकन करना जरूरी है। इसके लिए 5वीं और 8वीं का बोर्ड दोबारा से शुरू किया जाना चाहिए। बच्चों में समय-समय पर मूल्यांकन किए जाने से ही उनमें प्रतियोगिता और बौद्धिक क्षमता भी बढ़ती है। इन दोनों बोर्ड शिक्षा को दोबारा से शुरू करने के लिए विशेष तौर पर केंद्र में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को भी पत्र लिखा गया है कि इस बोर्ड को दोबारा से राज्यों में शुरू किया जाए।
साथ ही उनसे मिलकर इसे शुरू कराने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश हरियाणा की तरह अधिकतर राज्यों में 5वीं 8 वीं के बोर्ड को बंद किया जा चुका है। विशेष बातचीत में जोशी ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार स्कूली बच्चों को मूल्य आधारित और नैतिक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है। अगले शैक्षणिक सत्र से इसे पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया जाएगा। सिर्फ एक धर्म विशेष नहीं, बल्कि सभी धर्मों की बढिय़ा बातों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। दीपक जोशी गुरुवार को रोहतक में पार्टी के कलानौर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे। दीपक जोशी को केंद्रीय भाजपा नेतृत्व की ओर से रोहतक, बल्ल्भगढ़ और सफीदो में बूथ लेवल सम्मेलन का जिम्मा सौंपा गया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.