हिसार : पीजी कोर्सों में दाखिले लेने से वंचित रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। उच्चतर शिक्षा विभाग अंडर ग्रेजुएशन के बाद पीजी कोर्सों की भी दस फीसदी सीटें बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को चिट्ठी जारी की है। इसमें पीजी कोर्सों की दस फीसदी सीटें बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर सीटें बढ़ाई जाती हैं तो विद्यार्थियों के लिए यह सोने पे सुहागा होने वाली बात हो जाएगी। शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने पंद्रह सौ रुपये लेट फीस के साथ दाखिला लेने की अंतिम तारीख बढ़ा कर 20 अगस्त कर विद्यार्थियों को राहत प्रदान भी कर चुका है।
इंपीरियल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. सत्य सुरेंद्र सिंगला ने बताया की हायर एजुकेशन ने विश्वविद्यालयों को लेटर जारी कर पीजी कोर्सों में सीटें बढ़ाने को कहा है। बातचीत भी चल रही है और उम्मीद है कि शीघ्र ही विवि सीटें बढ़ाने की घोषणा कर दे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.