चंडीगढ़ : हरियाणा के शारीरिक शिक्षकों के दिन फिरने वाले हैं। राज्य सरकार उन्हें डीपीई से मुख्य अध्यापक (मौलिक) के पदों पर पदोन्नत करने पर विचार कर रही है। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने इस बारे में मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव रखने का भरोसा दिलाया है। हरियाणा शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ के पदाधिकारियों से हुई वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने शारीरिक शिक्षकों की अधिकतर मांगें मान ली हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ढांडा ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार की राशि 250, 150 और 100 रुपये को बेहद कम बताते हुए इसे बढ़ाने का सुझाव दिया। शिक्षा मंत्री ने इस राशि को 1000 रुपये, 750 और 500 रुपये करने की तुरंत घोषणा कर दी। शिक्षक नेताओं ने डीपीई से मुख्य अध्यापक (मौलिक) तथा डीपीई-पीटीआई से शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता के पद पर पदोन्नतियां नहीं होने का मुद्दा भी बैठक में उठाया। मंत्री ने कहा कि डीपीई से मुख्य अध्यापक की पदोन्नति का मामला राज्य सरकार के स्तर का है। 7 अगस्त को मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए बैठक में रख दिया जाएगा। डीपीई-पीटीआई से प्रवक्ता के पद पर पदोन्नति की सूची उन्होंने जल्द ही जारी करने का भरोसा दिलाया है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश ढांडा, जसपाल राणा और बलबीर सिंह ने सीनियर पीटीआइ को प्रत्येक जिला मुख्यालय में सर्कल इंचार्ज के पद पर लगाने का सुझाव दिया, जिसे मान लिया गया है। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीतने वाली प्रत्येक टीम के इंचार्ज पीटीआई व डीपीआई को पुरस्कृत करने का प्रस्ताव भी शिक्षा मंत्री ने मान लिया है। पीटीआइ का मास्टर ग्रेड कोर्ट का फैसला आने के बाद लागू करने की बात मंत्री ने कही है। राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लेने वाली टीम के इंचार्ज को खेल कीट की राशि 300 रुपये से बढ़ाकर दो हजार रुपये करने की मांग पर उन्होंने 1500 रुपये स्वीकृत कर दिया है। पीटीआइ से डीपीई के पद पर पदोन्नति सूची जारी करने की मांग पर मंत्री ने त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। बातचीत के दौरान शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव सुरीना राजन, स्कूल शिक्षा विभाग के महानिदेशक विवेक अत्रे और मौलिक शिक्षा महानिदेशक पंकज अग्रवाल भी मौजूद रहे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.