नवचयनित 9415 जेबीटी शिक्षकों को सरकार सशर्त ज्वाइनिंग करवा सकती है। चयनित अध्यापकों के अंगुठों का मिलान काफी धीमी गति से चल रहा है इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि उच्च न्यायालय में याचिका डालकर यह प्रस्ताव रखा जाए कि वेरिफिकेशन होने तक इन शिक्षकों को सशर्त ज्वाइनिंग दे दी जाए। यह जानकारी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता ने देर रात अमर उजाला से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि वेरिफिकेशन में जिन शिक्षकों के अंगुठों का मिलान नहीं होगा उन्हें हटा दिया जाएगा। ऐसे में अध्यापकों की कमी को पूरा किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि अब तक एक दिन में मात्र 20 अंगुठों का मिलान ही हो पा रहा है। गुप्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि अगर शिक्षा विभाग वेतन का खर्चा उठाने को तैयार हो तो सेवानिवृत्त अधिकारियों को अंगुठों के मिलान के काम में लगाया जा सकता है। जिससे कि वेरिफिकेशन का काम जल्दी पूरा हो सके। गुप्ता ने बताया कि सरकार ने महानिदेशक के सुझाव को मान लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि इन नवचयनित शिक्षकों के ज्वाइनिंग के बाद गेस्ट टीचरों को हटा दिया जाएगा। auftbd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.