.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday, 12 April 2015

स्कूल की शिक्षा व्यवस्था से नाखुश हुए प्रधान सचिव टीसी गुप्ता

फतेहाबाद : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता ने जाखल ब्लॉक के गांव तलवाड़ा स्थित राजकीय मिडल और प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे इस स्कूल के प्राइमरी सेक्शन की दूसरी कक्षा की शिक्षा व्यवस्था देख नाखुश हुए। उन्होंने स्कूल के हेड को इस बारे में अप्रसन्नता नोट जारी करने के निर्देश दिए। स्कूल हेड ने गुप्ता को आश्वासन दिया कि वे तीन माह में शिक्षा में सुधार कर देंगे। गुप्ता ने उनके आश्वासन को स्वीकार करते हुए कहा कि वे तीन माह बाद फिर से इसी स्कूल का निरीक्षण करेंगे। अगर तब तक स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे कार्रवाई करेंगे। 
दूसरी और चौथी कक्षा के बच्चों से गणित के सवाल हल करवाए 
निरीक्षण के दौरान प्रधान सचिव टीसी गुप्ता ने उक्त स्कूल के दूसरी और चौथी कक्षा के बच्चों से गणित के सवाल हल करवाए। चौथी कक्षा के बच्चों ने तो सवालों के सही हल कर दिए लेकिन जब दूसरी कक्षा के बच्चों से यह पूछा कि 4 जमा 3 कितने होते हैं तो सिर्फ एक बच्चे ने ही सही जवाब दिया। शेष बच्चे गलत जवाब देते गए। यह देख गुप्ता गुस्सा गए और स्कूल हेड से पूछा यह कैसी पढ़ाई हो रही है उन्होंने बाद में दूसरी कक्षा के बीते तीन माह के दौरान हुए पेपरों की उत्तरपुस्तिकाओं की भी जांच की। उस जांच से भी गुप्ता संतुष्ट नहीं हुए। गुप्ता ने कहा कि शिक्षा का स्तर किसी भी सूरत में गिरना नहीं चाहिए।                                                       db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.