** मतलौडा में 6 अप्रैल को भाजपा मनाएगी स्थापना दिवस, आएंगे सीएम खट्टर
पानीपत : भाजपा की रैली के लिए शिक्षा और ट्रांसपोर्ट विभाग ने मिलकर शहर के कई प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी करवा दी। बड़े स्कूलों की बसें रैली के लिए बुक होने से सोमवार को ये स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल संचालकों का कहना है कि जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल की छुट्टी और जिला ट्रांसपोर्ट विभाग ने रैली के लिए बसें भेजने के लिए मौखिक तौर पर कहा था। इनकी बात तो माननी ही पड़ेगी।
भाजपा स्थापना दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर सोमवार को मतलौडा में रहे है। अनाज मंडी में जनसभा होगी और इसी दिन जनता दरबार भी लगाएंगे। स्थापना दिवस में भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश सरकार ने कथित तौर पर शहर के बड़े प्राइवेट स्कूलों की बसें बुक कर ली हंै। इन स्कूलों ने इस दिन छुट्टी कर दी है।
स्कूल संचालकों ने कहा, हमें तो आदेश मिले
छुट्टी की बात कही
"जिलाशिक्षा विभाग से सोमवार के दिन छुट्टी करने का आदेश दिया था। इसके बाद जिला ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से बसें रैली में भेजने की बात कही गई। 10 बसें रैली में जाएंगी।"-- सबिता चौधरी, प्रिंसिपल एसडीवीएम
विभाग का फोन आया
"जिला शिक्षा विभाग की ओर से फोन आया था। सोमवार को स्कूल की छुट्टी करने का आदेश बताया था। कारण नहीं बताया है।"-- विनीत,प्रिंसिपल, दयाल सिंह स्कूल
मौखिक सूचना मिली
"सोमवारको स्कूल की छुट्टी होने की सूचना है। लिखित में कोई आदेश नहीं है।"-- डीडीविद्यार्थी, डायरेक्टर डीएवी स्कूल
हमें बस भेजने को कहा
"शिक्षा विभाग ने फोन कर छुट्टी करने के लिए कहा, इसलिए सोमवार को छुट्टी कर दी है। बाद में ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से बसें रैली में भेजने का आदेश मिला।"-- एमदुबे, प्रिंसिपल एमएएसडी स्कूल
सीएम आ रहे हैं
"जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से मैसेज मिला था कि सीएम मनोहर लाल खट्टर की मतलौडा में विजिट है, इसलिए स्कूल बंद रहेंगे।"-- अमिताकोचर, प्रिंसिपल, मिलेनियम
डीईओ बोले- मैंने तो छुट्टी के लिए नहीं कहा
मुझे कोई जानकारी नहीं : जयभगवान
इधर,डीईओ जयभगवान खटक का कहना है, "मैंने छुट्टी के आदेश नहीं दिए। मुझे कोई जानकारी नहीं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.