अनिल विज ने कंप्यूटर शिक्षकों को विस्तार से वार्ता के लिए सोमवार को हरियाणा सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में बुलाया है। विज ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर वे उनकी प्रमुख मांगों का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। शिक्षा विभाग में कंप्यूटर शिक्षकों के 3335 पद खाली चल रहे हैं। आंदोलनरत शिक्षक इन पदों के लिए पूरी योग्यता भी रखते हैं। शिक्षक अब सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि योग्यता और लिखित परीक्षा के आधार पर इन पदों पर उन्हें नियुक्त किया जाए। शिक्षकों का आंदोलन लंबा और उग्र होता देख सरकार भी मामले को सुलझाने में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता और ओएसडी जवाहर यादव शिक्षकों से दो बार बातचीत कर चुके हैं। उन्होंने उचित निर्णय के लिए 17 अप्रैल तक का समय मांगा है। शिक्षक सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता से भी मुलाकात करेंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.