यमुनानगर : जहां-जहां सीएम, वहां-वहां कंप्यूटर टीचर्स...। रोजगार के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे कंप्यूटर टीचर इन दिनों यही कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रादौर पहुंचने पर कंप्यूटर टीचरों ने यहां भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। विधायक श्याम सिंह राणा के निवास पर लंच के बाद मुख्यमंत्री वापस लौटने लगे तो कंप्यूटर टीचर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मुख्यमंत्री तक पहुंच गए। उन्हें देखकर मुख्यमंत्री ने पूछा कि आप कौन हो। कंप्यूटर टीचरों ने अपना परिचय दिया तो सीएम बोले कि आप तो हर जगह पहुंच जाते हो। कंप्यूटर टीचरों ने मुख्यमंत्री से उनके रोजगार वापस दिलवाने की मांग की तो मुख्यमंत्री बोले कि हमारी सरकार आपको लेकर पोजिटिव है और जल्द ही कोई समाधान निकाला जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा के लिए तीन कंपनियों को अनुबंधित किया गया था। कंप्यूटर टीचर इन्हीं कंपनियों के अधीन लगे हुए थे। कंपनियों ने कंप्यूटर टीचरों को कई महीनों तक वेतन नहीं दिया। कंपनियों के आर्थिक शोषण के विरोध में कंप्यूटर टीचर 19 जनवरी, 2015 से पंचकूला में धरने में बैठे हुए हैं। इनकी मांग है कि कंपनियों को बीच से हटाकर इन्हें शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए। इसके चलते प्रदेश सरकार ने 22 मार्च 2015 को इन कपंनियों का कांट्रेक्ट खत्म कर दिया। इससे प्रदेश के करीब तीन हजार कंप्यूटर टीचरों का रोजगार पूरी तरह छिन गया। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.