इनरोलमेंट नंबर के बिना दसवीं कक्षा में पहुंचे बच्चों के लिए राहत की खबर है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को ऐसे बच्चों के इनरोलमेंट नंबर बहाल कर दिए हैं। बोर्ड के इस फैसले से प्रदेश भर के हजारों बच्चों का भविष्य बर्बाद होने से बच गया।
शिक्षा बोर्ड की ओर से नौवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को इनरोलमेंट नंबर जारी किए जाते हैं। इसी नंबर के आधार पर विद्यार्थी दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा दे पाते हैं। बोर्ड की ओर से गत मई माह में इनरोलमेंट के लिए ऑनलाइन फार्म भरवाए गए थे, जिसमें आयु से संबंधित कोई दिशा निर्देश नहीं थे। ऐसे में जो विद्यार्थी नौंवीं कक्षा में थे, उन्होंने इनरोलमेंट के लिए आवेदन कर दिया। बोर्ड की ओर से 27 मार्च को नौंवी कक्षा के बच्चों के इनरोलमेंट नंबर की वेबसाइट पर डाले, मगर उन बच्चों के इनरोलमेंट नंबर अपलोड नहीं मिले, जिनकी जन्मतिथि वर्ष 2002 के बाद की थी। हर तरफ से उठ रहे विरोध के बाद बोर्ड ने अब सभी बच्चों के इनरोलमेंट नंबर जारी कर दिए हैं।
हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने जताया था विरोध
बोर्ड प्रशासन के इस फैसले पर हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने कड़ा ऐतराज जताया था। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तेलूराम रामायणवाला ने बोर्ड अधिकारियों से लेकर मंत्रियों के सामने भी इस समस्या को उठाया था। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.