.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 7 April 2015

अपग्रेड कर दिए स्कूल, व्यवस्था जस की तस

** ढाई वर्ष बाद भी न पर्याप्त स्टाफ और न ही आधारभूत सुविधाएं, पढ़ाई हो रही बाधित
सिरसा : शिक्षा को बढ़ावा देने के दावे चाहे जो भी किए जाएं, हकीकत बहुत ही स्याह है। विभिन्न जिलों में आठ मिडिल स्कूलों के अपग्रेड होने के करीब ढाई वर्ष बाद भी न तो पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध हो पाया है और न ही आधारभूत सुविधाएं। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह बाधित हो रही है।1शिक्षा विभाग की ओर से सरकार के आदेश पर 21 अगस्त 2013 को प्रदेश के विभिन्न जिलों के आठ मिडिल स्कूलों को अपग्रेड कर सीधा सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाए जाने की घोषणा हुई। हालांकि आदेश जारी होने के तुरंत बाद यहां 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं लगनी चाहिए थीं लेकिन इसके बाद अगले सत्र से दाखिले शुरू हुए।
सूत्र बताते हैं कि करीब ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी इन विद्यालयों में न तो प्राध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई हैं और न ही प्रिंसिपल सहित अन्य स्टाफ की। ऐसे में अन्य स्टाफ पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है और विद्यार्थियों की पढ़ाई भी खराब हो रही है।
प्राध्यापकांे की प्रतिनियुक्ति भी रद की
सूत्र बताते हैं कि मिडिल से सीनियर सेकेंडरी अपग्रेड हुए स्कूलों में वैकल्पिक तौर पर स्टाफ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिनियुक्ति पर प्राध्यापकों को भेजा गया था। लेकिन प्रदेश सरकार से सभी प्रतिनियुक्तियों को रद्द कर दिया। ऐसे में सभी प्राध्यापकों को वापस अपने स्टेशन पर जाना पड़ा। ऐसे में उक्त स्कूलों में परेशानी बढ़ गई है। यहां अब बिना प्राध्यापकों के ही पढ़ाई हो रही है।
कुछ नहीं कर रहे अधिकारी 
‘देखिए, स्कूल अपग्रेड की घोषणा के बाद तीसरा शिक्षा सत्र शुरू हो गया है लेकिन अभी तक इन स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। विभाग और सरकार मात्र सुविधाएं उपलब्ध कराने का ढकोसला कर रही है और हजारों विद्यार्थियों का भविष्य खराब किया जा रहा है। अधिकारी भी इस मामले में कुछ नहीं कर रहे हैं।’-- सुभाष भारद्वाज, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष, हरियाणा अध्यापक संघ
लोगों में भी रोष 
‘स्कूल अपग्रेड करने के बाद भी सुविधाएं नहीं मिल रही है। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब हो रही है। बार-बार डिमांड के बावजूद भी स्टाफ की व्यवस्था नहीं की जा रही। दूसरी तरफ विभाग कहता है कि शिक्षक सरप्लस हो रहे हैं। इसी लिए विभाग को लोगों के रोष का भी सामना करना पड़ रहा है। लोग कुरुक्षेत्र में तो स्कूल पर तालाबंदी भी कर चुके हैं।’-- जवाहर गोयल, प्रदेशाध्यक्ष, हरियाणा अध्यापक संघ
शीघ्र ही स्टाफ उपलब्ध करा दिया जाएगा
"प्रदेश के 8 स्कूल अपग्रेड किए गए थे और इन स्कूलों में स्टाफ न होने की समस्या मेरे संज्ञान में है। इस संबंध में स्टाफ भेजने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और प्रक्रिया जारी है। फिलहाल मैं अवकाश पर हूं लेकिन शीघ्र ही यहां स्टाफ उपलब्ध करा दिया जाएगा।"-- एमएल कौशिक, निदेशक, सेकेंडरी शिक्षा।                                                       dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.