** कंप्यूटर टीचर फिर करेंगे आंदोलन
पंचकूला : पिछले 79 दिन से धरने पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों को सरकार से मिल रहे कोरे आश्वासनों के बाद शिक्षकों का सब्र टूट गया। उन्होंने फिर आंदोलन छेड़ने का फैसला ले लिया। एसोसिएशन प्रधान बलराम धीमान ने बताया कि सरकार ने उन्हें 12 दिन का समय दिया था, जिसमें उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई किए जाने की बात भी कही गई थी। समय बीत चुका, अब तक सरकार उनकी मांगों को पूरी नहीं कर पाई। अब कंप्यूटर शिक्षक फिर से सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंश नैन ने बताया कि रविवार को शिक्षक सीएम के ओएसडी से मिले थे। उन्होंने सोमावार को विभाग के आला अधिकारियों से मिलने के लिए कहा, लेकिन सोमवार को जब अधिकारियों से मिलने शिक्षा विभाग कार्यालय पहुंचे तो उन्हें वहां किसी से नहीं मिलने दिया गया। उन्होंने बताया कि टीचर अब सरकार के आश्वासनों से तंग आकर बुधवार से फिर सड़कों पर उतरेंगे।
कोरे आश्वासनों से चुके तंग
सुरेश नैन ने बताया पिछले 10 दिन में अलग-अलग ज़िलों में 7 बार शिक्षक मंत्रियों से मिल चुके हैं। सोमवार को भी भिवानी जिले में मुख्यमंत्री से मिले। हर बार की तरह मुख्यमंत्री ने एक बार फिर मांगें माने जाने का भरोसा दिया। शिक्षकों का कहना है कि सरकार के कोरे आश्वासनों से तंग चुके हैं। जब तक टीचरों को शिक्षा विभाग में समायोजित नहीं किया जाता हम आंदोलन वापस नहीं लेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.