रोहतक : हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल गत दिवस बोर्ड प्रशासन व हरियाणा स्कूली शिक्षा के सचिव पंकज से चंडीगढ़ में मिला। सचिव के साथ हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श कर सहमति बनी और कार्रवाई के लिए सरकार के पास भेज दिया गया। यह जानकारी हसला के जिला प्रधान बलजीत सिंह सहारण ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने सचिव से कहा कि सभी प्राध्यापकों का तार्किकरण खंड स्तर पर किया जाए, जबकि जिला स्तर पर सभी उचित समायोजन काउंसिल आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षा का मूल्यांकन कार्य लगभग संपन्न होने को है, लेकिन आज भी शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने सचिव से मांग की कि बोर्ड परीक्षाओं में दिया जाने वाला डीए चालीस रुपये प्रतिदिन बोर्ड कर्मचारियों के नियमानुसार मूल वेतन के अनुसार दिया जाए। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.