बवानीखेड़ा : सरकारी विद्यालयों में मिडडे मील के भोजन का कार्य संभाल रहे विद्यालय मुखियाओं को अब यह कार्यभार छोड़कर विद्यालय के किसी अन्य अध्यापक के हवाले करना होगा विद्यालय मुखिया को केवल इसका निरीक्षण करना होगा। जिसके लिए मौलिक शिक्षा निदेशक द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा विद्यालय में प्रतिदिन छात्रों के दाखिला की संख्या को भी रजिस्टर में दर्ज करना होगा और उसी के हिसाब से मिड-डे-मील बनाकर बच्चों को वितरित करना होगा। आदशों की पालना किए जाने की सूरत में विभागीय कार्यवाही के आदेश जारी किए गए हैं। विद्यालयों की चली रही खामियों के कारण ही ऐसे आदेशों को जारी किया जाना माना जा रहा है। खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर ने बताया कि निदेशक मौलिक शिक्षा द्वारा जारी किए गए आदेशों से अवगत कराया गया है। इसमें यह कहा गया है कि जितने विद्यार्थी विद्यालय में आते हैं उतना ही मिड-डे मील के भोजन को बनाया जाए और उसकी इंट्री रजिस्टर में दर्ज की जाए। आदेशों की पालन किए जाने की सूरत में कार्यवाही के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.