जींद : हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के जिला प्रधान नरेंद्र श्योकंद ने कहा कि अपना रोजगार बचाने के लिए प्रदेश के गेस्ट टीचर किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। श्योकंद शनिवार को जींद के नेहरू पार्क में अतिथि अध्यापक संघ की बैठक में बोल रहे थे। इसमें काफी संख्या में अतिथि अध्यापकों ने भाग लिया।
श्योकंद ने कहा कि अब प्रदेश के शिक्षा मंत्री और उस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने जंतर-मंतर पर पहुंचकर अतिथि अध्यापकों को लिखित में आश्वासन दिया था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर अतिथि अध्यापकों को एक कलम से पक्का कर दिया जाएगा। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर अतिथि अध्यापकों को पक्का करना तो दूर, भाजपा की सरकार उन्हें नौकरी से बाहर करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि नौकरी बचाने के लिए अतिथि अध्यापक किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अतिथि अध्यापकों का रोजगार छीनकर अपने लोगों को नौकरी देना चाहती है। सरकार की मंशा नौकरियां बेचने की है। इसे प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी। बैठक में संघ के प्रदेश संगठन सचिव रणधीर मोर ने कहा कि 11 अतिथि अध्यापक 12 दिन से महेंद्रगढ़ में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। अब तक सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली है। सरकार ने जल्द अतिथि अध्यापकों को नियमित नहीं किया तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन होगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.