चंडीगढ़ : शिक्षा निदेशालय के बाहर पांच माह से आंदोलनरत कंप्यूटर शिक्षकों के आमरण अनशन की चेतावनी देने के बाद सरकार हरकत में आ गई है। नौकरी बहाली, बकाया वेतन व सिक्योरिटी राशि के भुगतान की मांग कर रहे शिक्षकों के लिए सोमवार का दिन शुभ रहा। प्रदेश सरकार ने जहां मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव के जरिए शिक्षकों को वार्ता का न्योता भेजा, वहीं 10 जुलाई तक वेतन व सिक्योरिटी के भुगतान के लिए आश्वस्त कर दिया।
9 जुलाई को शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के साथ शिक्षकों की बैठक तय हुई है। इसमें मुख्यमंत्री के ओएसडी यादव भी मौजूद रहेंगे। कंप्यूटर शिक्षकों की नौकरी बहाली को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भी हरी झंडी दे दी है। यादव ने ही शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल की आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती से सोमवार को मुलाकात कराई। शिक्षकों ने चेयरमैन के सामने दस्तावेज सहित अपना पक्ष रखा व नौकरी बहाली की गुहार लगाई। आधे घंटे तक चली बैठक में चेयरमैन ने माना कि शिक्षक भर्ती में कोई कमी नहीं है। चयन लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से हुआ है। भारती ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि इसी सप्ताह मुख्यमंत्री और विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों को शुक्रवार को वार्ता के लिए बुलाया है। dj
9 जुलाई को शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के साथ शिक्षकों की बैठक तय हुई है। इसमें मुख्यमंत्री के ओएसडी यादव भी मौजूद रहेंगे। कंप्यूटर शिक्षकों की नौकरी बहाली को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भी हरी झंडी दे दी है। यादव ने ही शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल की आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती से सोमवार को मुलाकात कराई। शिक्षकों ने चेयरमैन के सामने दस्तावेज सहित अपना पक्ष रखा व नौकरी बहाली की गुहार लगाई। आधे घंटे तक चली बैठक में चेयरमैन ने माना कि शिक्षक भर्ती में कोई कमी नहीं है। चयन लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से हुआ है। भारती ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि इसी सप्ताह मुख्यमंत्री और विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों को शुक्रवार को वार्ता के लिए बुलाया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.