चंडीगढ़ : अंगूठा जांच में फेल जेबीटी टीचरों पर कार्रवाई की स्टेटस रिपोर्ट देने में लापरवाही पर हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग के निदेशक एमएल शर्मा को कड़ी फटकार लगाई।
जस्टिस अमित रावल ने निदेशक को फटकार लगाते हुए पूछा कि दोषी टीचरों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इस पर विभाग ने तीन माह का समय मांगा, लेकिन कोर्ट ने केवल तीन सप्ताह का समय देते हुए सुनवाई 29 जुलाई तक स्थगित कर दी। पीठ ने कहा कि कानून के अनुसार दोषी टीचरों के खिलाफ कार्रवाई कर अगली सुनवाई तक कोर्ट को रिपोर्ट दी जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो कोर्ट आदेश जारी कर सकता है। सुनवाई के दौरान जांच में फेल लगभग 778 के करीब टीचर की पूर्ण जानकारी पीठ को दी गई। यह भी बताया गया कि सीएफएसल ने लगभग 6301 के करीब टीचर की जांच कर ली है और अब विभाग ने उसमें से 4500 के करीब की जांच कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। अगली सुनवाई पर इस बाबत पूरी रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी जाएगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.