** सभी विधायकों के आवास पर सौंपे ज्ञापन, कहा- सरकार पर दबाव बना नियमित करवाएं
पानीपत : बर्खास्तगेस्ट टीचरों ने नौकरी बहाली की मांग को लेकर रविवार को प्रदेश भर में सभी विधायकों के आवास पर ज्ञापन सौंपे। जिसमें मांग की गई कि विधायक विशेष सत्र बुलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाए हैं और विधानसभा में गेस्ट टीचरों को नियमित किया जाए।
सोमवार को गेस्ट टीचरों को समर्थन देने के मुद्दे पर जींद में सर्वखाप महापंचायत पंचायत होगी। अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री ने कहा कि वे सरकार को झुकाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
5 की बिगड़ी हालत, दो पीजीआई रेफर
13 दिन से आमरण अनशन कर रहे 11 गेस्ट टीचरों में से 5 की हालत बिगड़ने पर रविवार को अस्पताल ले जाना पड़ा। इनमें सुरेंद्र कला, रामसिंह यादव, शमशेर नैन, विनोद शर्मा और सुनील यादव शामिल हैं। रामसिंह यादव विनोद शर्मा को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.