सिरसा : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत मिड-डे मील कर्मचारियों और उनके परिवारों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। इस संबंध में मौलिक शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किया है।
प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा गया है कि मिड-डे मील योजना के अंतर्गत लगे कुक-कम हेल्पर के परिवारों सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना को लागू किया जाना है। इसलिए सभी कुक-कम-हेल्पर को इस योजना में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करें तथा इसके साथ-साथ यह भी प्रस्ताव भेजा जाए कि कितने कुक-कम-हेल्पर इन योजनाओं में शामिल होना चाहते हैं।
सरकार भी कर सकती है सहयोग :
सूत्र बताते हैं कि कर्मचारियों को यदि इन योजनाओं से जोड़ने के लिए सरकार को आर्थिक सहयोग भी करना पड़ा तो किया जा सकता है। पत्र में कहा गया है कि इसके लिए यदि सरकार की ओर से भी अंशदान शामिल करना पड़े तो कितना वित्तीय खर्च होगा, इस संबंध में अपने-अपने जिलों से संबंधित प्रस्ताव भेजें।
दो दिन में मांगी रिपोर्ट :
शिक्षा निदेशालय ने सभी मौलिक शिक्षा अधिकारियों से दो दिन में रिपोर्ट मांगी गई है कि स संबंध में जिला स्तर पर क्या प्रयास किए गए हैं। इतना ही नहीं इस मामले में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की बात भी पत्र में कही गई है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.