** परीक्षा केंद्र में बाहर से आए लोग शिक्षकों के सामने ले गए पेपर की फोटो, प्रश्नपत्र हल कर परीक्षा केंद्र में भेजा
हथीन : एक तरफ तो शिक्षा विभाग नकल रहित परीक्षाओं का दावा कर रही है। वहीं हथीन के सभी परीक्षा केंद्रों में धड़ल्ले से नकल की जा रही है। हालात यह है कि शिक्षकों की नाक के नीचे मोबाइल से पेपर आउट हो रहा है। सोमवार को हथीन के एक परीक्षा केंद्र पर 10वीं के सामाजिक विज्ञान के पेपर में ऐसा ही नजारा देखने को मिला।करीब 24 लोग परीक्षा केंद्र के अंदर आए और जैसे ही पेपर बंटा, तुरंत उसकी मोबाइल से फोटो खींचकर बाहर ले गए। फोटो स्टेट की दुकानों पर उसकी जीरॉक्स कॉपी निकलवाई और उसे हल कर परीक्षा केंद्र में अंदर भेजा गया। जब इस बारे में शिक्षक से बात की गई तो उनका कहना था कि सभी जगह ऐसा ही चल रहा है, इसमें हम क्या करें।
"अधिकारियों को मामले की जांच करने के आदेश दिए जाएंगे। अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"-- रामविलास शर्मा, शिक्षा मंत्री au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.