सिरसा : विद्यार्थियों में शिक्षक बनने की रुचि कम होती जा रही है। इस बार तो आधी से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। आंकड़े को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाने के लिए एक बार फिर से आवेदन का मौका दिया गया है। अब 26 अक्तूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।
दाखिलों में जेसीडी बीएड कॉलेज उत्तर भारत में प्रथम स्थान पर है यहां की 97 प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं जबकि प्रदेश का आंकड़ा 50 प्रतिशत से भी कम है। रिक्त रही सीटों को देखकर कहा जा सकता है कि विद्यार्थियों का अब शिक्षक बनने से मोह भंग होता जा रहा है। इसके पिछे कई कारण हो सकते हैं। इस बार बीएड में दाखिले के लिए चार बार काउंसिलिंग के बाद भी 51 प्रतिशत सीटें रिक्त रह गई हैं। अब विश्वविद्यालय ने दाखिले के लिए एक और मौका प्रदान किया है। 13 से 26 अक्तूबर तक आवेदन शुरू हैं और 14 से 27 अक्तूबर तक संस्थान की ऑनलाइन च्वॉइस की जा सकेगी। 27 अक्तूबर को लिस्ट जारी होगी और 28 अक्तूबर को अलॉटमेंट होगी। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.