** देशभर में कुकुरमुत्ते की तरह फैले जाली विश्वविद्यालयों को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्रों को अलर्ट जारी करते हुए इनसे सावधान रहने को कहा है।
** 10 राज्यों में 22 जाली विश्वविद्यालय
नई दिल्ली : यूजीसी का कहना है कि जाली विश्वविद्यालयों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। ये जानकारी आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड भी की है। गौरतलब है कि पहले जाली विश्वविद्यालयों की संख्या 21 थी। अब इसमें ओड़िशा का नबाभारत शिक्षा परिषद (राउरकेला) भी शामिल हो गया है।
यूजीसी ने छात्रों और उनके माता-पिता को आगाह करते हुए कहा है कि वे यूजीसी की वेबसाइट पर इन जाली विश्वविद्यालयों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। साथ ही ऐसे विश्वविद्यालयों की सूची भी आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है जो उनके प्रावधानों पर पूरी तरह से खरे उतरते हैं।
डिग्री नहीं दे सकते ये विश्वविद्यालय
यूजीसी के सूत्रों का कहना है कि ये सभी जाली विश्वविद्यालय छात्रों को न तो डिग्री दे सकते हैं और न किसी की डिग्री को स्वीकृति प्रदान कर सकते हैं। इन सभी ने यूजीसी के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। यूजीसी ने इन्हें चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ये स्नातक पूर्व अथवा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को संचालित करने और भ्रामक विज्ञापन देंगे तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यूजीसी का नियम
यूजीसी अधिनियम 1956 की धारा 22 के अनुसार केवल ऐसे विश्वविद्यालय को डिग्री प्रदान करने का अधिकार है जिसे संसद के किसी अधिनियम के तहत स्थापित किया गया हो, राज्य कानून के तहत बनाया गया, मानक विश्वविद्यालय संस्थान द्वारा अथवा संसद के अधिनियम द्वारा सशक्त किया गया हो। यूजीसी अधिनियम के तहत विश्वविद्यालय शब्द का प्रयोग किसी भी ऐसे संस्थान द्वारा किया जा सकता है जो केंद्रीय अधिनियम, राज्य अधिनियम और प्रान्तीय अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया हो। इसके अलावा किसी अन्य द्वारा इसका प्रयोग नहीं किया जा सकता है।
10 राज्यों में 22 जाली विश्वविद्यालय
यूजीसी के मुताबिक ये 22 जाली विश्वविद्यालय 10 राज्यों में हैं। इनमें मध्य-प्रदेश का केसरवानी विद्यापीठ (जबलपुर), दिल्ली का कर्मशियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, (दरियागंज), यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, एडीआर-सेन्ट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग शामिल है। इसके अलावा बिहार का मैथिली विश्वविद्यालय (दरभंगा), उत्तर-प्रदेश के 9 विश्वविद्यालय वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय (वाराणसी), महिला ग्राम विद्या पीठ/ विश्वविद्यालय (प्रयाग, इलाहाबाद), गांधी हिन्दी विद्यापीठ (प्रयाग, इलाहाबाद), नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कम्प्लेक्स होमियोपैथी (कानपुर), नेताजी सुभाषचन्द्र बोस यूनिवर्सिटी (अचलताल, अलीगढ़),उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (कोसी कला, मथुरा), महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय (प्रतापगढ़), इन्द्रप्रस्थ शिक्षा परिषद इन्स्टीट्यूशनल एरिया (खोडा, माकनपुर), गुरुकुल विश्वविद्यालय (वृन्दावन, मथुरा) जाली की सूची में शामिल हैं। सूबे का भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ का मामला जिला न्यायाधीश (लखनऊ) के समक्ष विचाराधीन है। इस वजह से ये इस सूची से बाहर है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम-बंगाल, केरल, कर्नाटक का एक-एक जाली विश्वविद्यालय भी इस सूची भी शामिल है। hb
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.