चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पिछले साल दसवीं कक्षा का रिजल्ट 40 फीसदी तक रहा था। इस बार भी रिजल्ट पर असर पड़ सकता है क्योंकि सूबे के सरकारी स्कूलों में 34,000 से ज्यादा टीचर्स नहीं हैं। अब तो टीचर्स की कमी से गुस्साए छात्र भी आंदोलन करने लगे हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास टीचर्स भर्ती के लिए आग्रह पत्र भेजा हुआ है मगर इस भर्ती में अभी समय लगेगा। सीएम मनोहर लाल को सेकेंडरी एजूकेशन निदेशक एमएल कौशिक ने एक बैठक में जानकारी दी कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 15,938 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) नहीं हैं। चूंकि सरकार ने 2012 में नीतिगत फैसला किया था कि 9वीं और 10वीं कक्षा को पीजीटी टीचर्स पढ़ाएंगे न कि टीजीटी टीचर्स और टीजीटी के 10357 पदों को पीजीटी पदों में तबदील कर दिया था। मगर आज आज प्रदेश में 1382 ऐसे स्वतंत्र हाई स्कूल हैं जिनमें नौवीं और दसवीं कक्षाओं में एक लाख सत्रह हजार (1,17,000) स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। इनमें पीजीटी के 5280 पद स्वीकृत हैं मगर केवल 1951 पीजीटी टीचर्स काम कर रहे हैं।
भर्ती का आग्रह पत्र भेजा
सेकंडरी एजूकेशन ने कर्मचारी चयन आयोग के पास पीजीटी के 8145 पदों पर भर्ती करने के लिए आग्रह पत्र भेज दिया है प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 7800 टीजीटी टीचर्स को पीजीटी पदों पर प्रमोट किया जाएगा। मगर अभी समय लगेगा। 9वीं व 10वीं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
कमी तो है
"सरकारी स्कूलों में टीचर्स की कमी है। हम खाली पदों पर टीचर्स की भर्ती कर रहे हैं और आयोग ने उसकी प्रक्रिया शुरू भी कर दी है। इसलिए हमने हटाए गए सरप्लस गेस्ट टीचर्स को दोबारा रखने के लिए हाईकोर्ट से अनुमति मांगी है।"-- राम बिलास शर्मा,
घटेगी टीजीटी की संख्या
सरकारी स्कूलों में टीजीटी टीचर्स के 8752 पद रिक्त हैं। मौलिक शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक डॉ. वीरेंद्र दहिया ने मुख्यमंत्री को बैठक में जानकारी दी कि जैसे ही 7800 टीजीटी टीचर्स को पीजीटी पद पर प्रमोट किया जाएगा तो टीजीटी पद खाली हो जाएंगे। इस तरह टीजीटी की संख्या घटेगी। जिससे पढ़ाई पर और असर पड़ेगा। जेबीटी की ज्वाइनिंग नहीं
जेबीटी टीचर्स की जोइनिंग नहीं
पिछले साल मौलिक शिक्षा विभाग के पास राज्य शिक्षक चयन बोर्ड ने 9870 पीआरटी (जेबीटी) टीचर्स के चयन सूची भेजी थी। मगर हाईकोर्ट के निर्देश थे कि चयनित टीचर्स को वैज्ञानिक जांच के बाद ज्वाइन कराया जाए। इसके लिए अंगूठा निशान नमूनों की जांच रिपोर्ट आ रही है। मगर बोर्ड की तरफ से तैयार रिजल्ट के कंप्यूटर की हार्ड डिस्क की ही जांच हो रही है। hb
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.