चंडीगढ़ : अम्बाला जिले की मुलाना स्थित एमएम यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की सीटों पर दाखिले को लेकर चल रहा मामला अब और गहरा गया है।
लोकायुक्त के रजिस्ट्रार के यहां हुई सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी ने दाखिलों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियमों का पालन नहीं किया है। इधर, लोकायुक्त के रजिस्ट्रार ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 19 अक्टूबर देते हुए प्रकरण लोकायुक्त को भिजवा दिया है। शिकायतकर्ता एस.एस सोढ़ी ने बताया कि एमबीबीएस की 250 सीटों में से 75 पर दाखिला नियमों के विपरीत हुआ है।
इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने बीडीएस की 100 और एनआरआई कोटे की 6 सीटों के लिए अपने स्तर प्रवेश परीक्षा करवा कर दाखिले कर लिए हैं, जो अनुचित हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों लोकायुक्त ने शिकायत के आधार पर ही एमएम यूनिवर्सिटी की एमबीबीएस की परीक्षा अपने रजिस्ट्रार की देखरेख में करवाई थी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.