भिवानी : आखिरकार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के
करीब 40 हजार से अधिक एचटेट उम्मीदवारों को राहत दे दी। अब ये उम्मीदवार भी
ऑफलाइन घरेलू जिलों में ही एचटेट दे सकेंगे। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने
घरेलू जिलों में परीक्षा दिलाने के उद्देश्य से यह फैसला किया है।
बोर्ड प्रवक्ता ने
बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) नवंबर-2015 में
कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन दिए
गए परीक्षा केंद्रों के विकल्प की अनुपलब्धता के कारण हरियाणा विद्यालय
शिक्षा बोर्ड द्वारा ऐसे परीक्षार्थियों से बिना किसी अतिरिक्त फीस चार्ज
किए उनके परीक्षा माध्यम को सीबीटी से बदलकर पारंपरिक पैन-ओएमआर आधारित
परीक्षा में तब्दील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि फिर भी कोई
परीक्षार्थी सीबीटी माध्यम से परीक्षा में प्रविष्ट होने के इच्छुक हैं
(बिना परीक्षा केन्द्र विकल्प के) तो वे अपना प्रार्थना-पत्र एचटेट परीक्षा
के लिए रजिस्ट्रेशन के समय रजिस्टर्ड हुई उनकी ई-मेल आईडी से अपने
रजिस्ट्रेशन नंबर का विवरण देते हुए एसपीएलक्ष्एक्सएएमबीएसईएच.ओआरजी.आइएनपर
24 अक्तूबर, 2015 तक भिजवा सकते हैं। इसे बाद अथवा रजिस्ट्रेशन नंबर का
विवरण नहीं दिए जाने पर प्रार्थना-पत्र स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने
बताया कि ऐसे परीक्षार्थियों की सूची तथा विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाइट
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. एचटीईटी.एनआईसी.आइएन पर देखी जा सकती है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.