केयू की परीक्षा शाखा ने सोमवार को कई परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। अप्रैल 2015 में आयोजित विशारद द्वितीय, मई में आयोजित एमफिल राजनीतिक विज्ञान, बीआईएम द्वितीय वर्ष, लॉ चौथे सेमेस्टर, एमएससी अप्लाइड फिजिक्स, एमएससी इंड्रस्ट्रियल केमिस्ट्री एमएससी माइक्रोबायलोजी के दूसरे सेमेस्टर, एमसीए छठे सेमेस्टर, दिसंबर 2014 में हुई बीए वोकेशनल टेक्सटाइल प्रथम सेमेस्टर बीए वोकेशनल इंटीरियर डिजाइन प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट जारीकिया है। विद्यार्थी अपना परिणाम केयू की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
हिसार : गुरुजम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सुरेश शर्मा ने बताया कि जून 2015 में आयोजित दूरवर्ती शिक्षा की एमएससी (मैथेमेटिक्स) द्वितीय सेमेस्टर (री-अपीयर) सीरीज 1009, एमएससी (मैथेमेटिक्स) तृतीय सेमेस्टर (री अपीयर) सीरीज 1009, 1109 1209, एमएससी (मैथेमेटिक्स) चतुर्थ सेमेस्टर (री अपीयर) सीरीज 0909 1009 तथा एमएससी (कंप्यूटर साइंस) चतुर्थ सेमेस्टर (री अपीयर) सीरीज 0926 1026 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। db
हिसार : गुरुजम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सुरेश शर्मा ने बताया कि जून 2015 में आयोजित दूरवर्ती शिक्षा की एमएससी (मैथेमेटिक्स) द्वितीय सेमेस्टर (री-अपीयर) सीरीज 1009, एमएससी (मैथेमेटिक्स) तृतीय सेमेस्टर (री अपीयर) सीरीज 1009, 1109 1209, एमएससी (मैथेमेटिक्स) चतुर्थ सेमेस्टर (री अपीयर) सीरीज 0909 1009 तथा एमएससी (कंप्यूटर साइंस) चतुर्थ सेमेस्टर (री अपीयर) सीरीज 0926 1026 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.