चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत पीटीआइ, कला शिक्षक और तबला वादक शिक्षक भी अब मिडिल हेड बन सकेंगे। हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ द्वारा किए जा रहे लंबे प्रयासों के बाद उन्हें इसमें सफलता मिली है।
मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक
शिक्षा अधिकारियों, डाइट प्राचार्य और निदेशक स्कूल शिक्षा यूटी प्रशासन
चंडीगढ़ को 20 अक्टूबर तक पदोन्नति के केस मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए
हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ढांडा ने राज्य सरकार और शिक्षा
निदेशालय के इस फैसले की सराहना करते हुए बताया कि अभी तक मास्टर से ही
मिडिल हेड प्रमोट हुआ करते थे, लेकिन कला अध्यापकों, तबला वादक तथा पीटीआई
को मिडिल हेड के पदों पर पदोन्नत करने की मांग को लेकर कई बार शिक्षा
मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा तथा शिक्षा सचिव टीसी गुप्ता से मुलाकात हुई।
मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने भी सहयोग किया, जिसके बाद उन्हें पदोन्नति के
अवसर मिले हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.