भिवानी : प्रदेश की सभी डीएड शिक्षण संस्थाओं को डीएड तृतीय एवं चतुर्थ
सेमेस्टर (प्रवेश वर्ष 2014) परीक्षाएं 2016 के लिए नियमित परीक्षार्थियों
के ऑफलाइन भरे हुए जांच किए गए आवेदन-पत्र-कम-कन्फर्मेशन लिस्ट निर्धारित
परीक्षा शुल्क (1200/- रूपये प्रति परीक्षार्थी) एचडीएफसी बैंक में जमा
करवाने के चालान की निर्धारित बोर्ड प्रति सहित बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में
पंजीकृत डाक द्वारा भेजने होंगे। यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय
शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि डीएड प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर
(प्रवेश वर्ष 2015) के ऑनलाइन आवेदन करने की तिथियां भी बिना विलम्ब शुल्क
01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 100/- रुपये प्रति परीक्षार्थी विलंब शुल्क सहित
16 अक्तूबर से 23 तक 300/- रुपये प्रति परीक्षार्थी विलंब शुल्क सहित 24
अक्तूबर से 30 अक्तूबर तथा 1000/- रूपये प्रति परीक्षार्थी विलंब शुल्क
सहित 31 अक्तूबर, 2015 से 06 नवम्बर तक निर्धारित की गई है। उन्होंने आगे
बताया कि संस्थाओं द्वारा डीएड तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर (प्रवेश वर्ष
2014) के नियमित परीक्षार्थियों के आवेदनपत्र-कम-कन्फर्मेशन लिस्ट
निर्धारित परीक्षा शुल्क सहित बोर्ड मुख्यालय पर दस्ती भी जमा करवाए जा
सकते हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.