तोशाम : दिवाली की छुट्टियों का बहाना बनाते हुए कई निजी शिक्षण संस्थानों ने एचटेट की परीक्षा कराने में असमर्थता जताई है। निजी शिक्षण संस्थानों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को मेल करके इसकी सूचना दे दी है।
ऐसे में परीक्षा पर असमंजस बन गया है। पहले भी दो बार परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जा चुका है। बोर्ड ने अब 14 व 15 नवंबर को परीक्षा करवाने की घोषणा की है। लेकिन इसके लिये निजी संस्थान तैयार नहीं हैं।
निजी स्कूलों ने बोर्ड को मेल भेजकर दिवाली का पर्व होने व 14 नवंबर को बाल दिवस के कार्यक्रम का बहाना बनाकर परीक्षा केंद्र बदलने की गुहार लगायी है। कई निजी विद्यालयों ने दिवाली पर लंबी छुट्टियों के कारण स्टाफ की अनुपलब्धा को कारण बताया है। इन सबको देखते हुए बोर्ड ने शिक्षा विभाग से परीक्षा संचालन में मदद करने को कहा है।
शिक्षा विभाग ने खंड शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है।
जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी पत्र के अनुसार सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है कि उनके अधीन आने वाले जिन विद्यालयों में एचटेट परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं उन स्कूलों को 13 से 15 नवंबर तक छुट्टी नहींं करने के निर्देश जारी करें। इन केंद्रों पर स्टाफ की कमी होने पर सरकारी विद्यालयों से स्टाफ उपलब्ध करवाया जाए। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.