रेवाड़ी : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने वर्ष 2000 में लगे जेबीटी शिक्षकों की सेवा सुरक्षा पॉलिसी को लेकर सहकारिता राज्य मंत्री बिक्रम सिंह यादव को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में शिक्षकों के हित में सकारात्मक सेवा सुरक्षा पॉलिसी बनाने की मांग की गई।
संघ के सदस्यों ने बताया कि वे सभी वर्ष 2000 में नियुक्त हुए थे। 15 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन इतनी लंबी अवधि के बाद भी उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे सेवाकाल के दौरान विभाग द्वारा 3 बार प्रमाण पत्रों की जांच की जा चुकी है, किसी एक भी अध्यापक के प्रमाण पत्रों में खामी नहीं पाई गई है। शिक्षकों ने ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि उनकी 15 वर्षों की सेवाओं को देखते हुए सकारात्मक पॉलिसी बनाई जाए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। सहकारिता मंत्री ने शिक्षकों को सहयोग का आश्वासन दिया और उनकी समस्या को मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री के सामने रखने की बात कही। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.