गुड़गांव : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) नवम्बर-2015 में कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से आवेदन करने वाले 44,000 परीक्षार्थियों में से केवल 12,000 परीक्षार्थी को ही सीबीटी से पारम्परिक पैन-ओएमआर आधारित परीक्षा देने का निर्णय लिया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है तथा एसएमएस भी भेजे गए हैं।
प्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक में सीबीटी के लिए परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है, लेकिन कम्प्यूटर लैब की पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होने के कारण 12,000 परीक्षार्थियों को सीबीटी से पारम्परिक पैन-ओएमआर आधारित परीक्षा में शिफट किया गया है, जिनकी जिलावार सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस बारे परीक्षार्थियों को पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए थे कि यदि उन द्वारा सीबीटी के लिए भरे गए तीन विकल्पों में से किसी भी एक परीक्षा केन्द्र को अलॉट करना, यदि संभव नहीं हुआ तो उन्हें पारम्परिक पैन-ओएमआर आधारित परीक्षा में तबदील कर दिया जाएगा। बाकी परीक्षार्थियों की परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट द्वारा ही ली जायेगी। सभी परीक्षार्थियों से अपील है कि वे वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में अपना नाम रजिस्ट्रेशन नंबर अवश्य चेक कर लें। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.