बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 14 व 15 नवंबर को प्रदेश में हरियाणा पात्रता परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इससे पूर्व भी हरियाणा पात्रता परीक्षा की तिथियों में बदलाव कर चुके बोर्ड प्रशासन के लिए यह परीक्षा परेशानी का सबब बनती जा रही है। 11 नवंबर को दीपावली का राष्ट्रीय पर्व है और 12 नवंबर को गोवर्धन पूजा है। 13 नवंबर को भैया दूज पर्व है। 14 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती है और पूरा देश बालदिवस के रूप में मनाता है। 15 नवंबर को गणेश चतुर्थी व रविवार पड़ता है। लगातार छुट्टियों के चलते अधिकांश शिक्षकों ने पहले से ही डयूटी करने से इंकार करना शुरू कर दिया है। उधर शुक्रवार को भिवानी में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण व जिला अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने भी 14 नवंबर को बालदिवस पर हरियाणा पात्रता परीक्षा न करवाने की मांग करते हुए इसका विरोध करने का ऐलान कर दिया है। यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि यह एसोसिएशन सत्ता पक्ष से जुड़ी हुई है और इस एसोसिएशन द्वारा विरोध का बिगुल बजा देने से शिक्षा बोर्ड प्रशासन की परेशानी बढ़ सकती है। हालांकि देखना यह है कि बोर्ड प्रशासन इस परेशानी से पार पाने के लिए क्या कदम उठाता है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.